बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर के अधीन 22 जिलों में नौ जिलों को चिह्नित कर विज्ञानियों के निगरानी में मखाना खेती शुरू कराया गया है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित प्रभेद सबौर मखाना-1 का चयनित नौ विभिन्न जिले सहरसा , सुपौल, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, दरभंगा, खगड़िया एवं अररिया में प्रत्यक्षण किया जा रहा है। बेकार पड़े तालाबों, जलजमाव वाले क्षेत्रों में मखाना खेती की जाएगी। आनेवाले दिनों में मखाना किसानों का एफपीओ (किसान उत्पादक समूह) बनाया जाएगा। उन्हें प्रशिक्षण देकर इसका प्रसंस्करण, मार्केटिग, पैकेजिग व ब्रांडिग भी की जाएगी।