MACS 1407 soybean – भारतीय वैज्ञानिकों ने की उच्च उपज एवं कीट प्रतिरोधी किस्म विकसित

भारतीय वैज्ञानिकों ने सोयाबीन की एक उच्च उपज एवं कीट प्रतिरोधी वाली किस्म विकसित की है, जिसे MACS 1407 soybean नाम दिया गया है। पारंपरिक क्रॉस ब्रीडिंग तकनीक का उपयोग करते हुए, वैज्ञानिकों द्वारा MACS 1407 soybean को विकसित किया गया है, जो प्रति हेक्टेयर 39 क्विंटल की उपज देती है, जो इसे अधिक उपज देने वाली किस्म बनाता है।

MACS 1407 soybean को एमएसीएस-अगरकर अनुसंधान संस्थान (MACS- Agharkar Research Institute), पुणे तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR ), नई दिल्ली के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित किया गया है।

वर्ष 2019 में, भारत द्वारा लगभग 90 मिलियन टन सोयाबीन का उत्पादन किया गया और भारत सोयाबीन के विश्व के प्रमुख उत्पादकों में से एक बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। भारत में इसका उत्पादन व्यापक रूप से तेल के बीज के साथ-साथ पशु आहार और कई पैकेज्ड भोजन में प्रोटीन के स्रोत के रूप में किया जाता है।

प्रमुख बिंदु:
इस MACS 1407 soybean किस्म को 50% ‘फ्लावरिंग’ (Flowering) हेतु औसतन 43 दिन की आवश्यकता होती है और बुवाई की तारीख से परिपक्व होने में 104 दिन का समय लगता है।
इसके बीजों में 19.81% तेल और 41% प्रोटीन की मात्रा होती है, साथ ही इनमें बेहतर रोगाणु क्षमता (Germinability) भी होती है।
इसके पौधों का तना मोटा (7cm) होता है और इनकी फलियांँ बिखरती नहीं होती है, इसलिये यह यांत्रिक विधि से कटाई करने हेतु उपयुक्त है।
यह पूर्वोत्तर भारत की वर्षा आधारित परिस्थितियों के लिये उपयुक्त है।
इसे असम, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर राज्यों में प्रयोग किया जा सकता है।
सोयाबीन की यह किस्म गर्डल बीटल, लीफ माइनर, लीफ रोलर, स्टेम फ्लाई, एफिड्स, व्हाइट फ्लाई और डिफोलिएटर जैसे प्रमुख कीट-पतंगों के प्रति भी प्रतिरोधी है।
इसके बीज वर्ष 2022 के खरीफ के मौसम (Kharif season) के दौरान किसानों को बुवाई हेतु उपलब्ध कराए जाएंगे।
सोयाबीन की यह किस्म बिना किसी उपज हानि के 20 जून से 5 जुलाई के दौरान बुआई के लिये अत्यधिक अनुकूल है।

ALSO READ –  APRIL BIHAR CURRENT AFFAIRS 

MUST JOIN OUR APPCLICK HERE 

ALSO READ – बिहार सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों के मौत पर आश्रितों को पेंशन के साथ नौकरी मिलेगी

3 thoughts on “MACS 1407 soybean – भारतीय वैज्ञानिकों ने की उच्च उपज एवं कीट प्रतिरोधी किस्म विकसित”

  1. सोयाबीन 1407 का बीज कहां से मिलेगा जी

  2. मैं एक प्रगतिशील किसान हूं मुझे आपके सोयाबीन के बारे पढ़ कर बहुत खुशी हुई और मैं किसान होने के नाते आपको बधाई देता हूं । मुझे आपका यह सोयाबीन 1407बीज के रूप म केसे प्राप्त हो सकता ह किरपेया जानकर देने का कष्ट करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram