राज्यपाल फागु चौहान ने डाॅ. विनय कारक की आत्मकथा ‘मेरी यादें (meri yaaden)’ पुस्तक का लोकार्पण किया

महामहिम राज्यपाल श्री फागू चैहान ने आज राजभवन के दरबार हाॅल में डाॅ॰ (प्रो॰) विनय कारक की आत्मकथा ‘मेरी यादें’ (meri yaaden) पुस्तक का लोकार्पण किया। विदित हो कि लोकार्पित पुस्तक ‘मेरी यादें’ न्यूरो फिजिशियन डाॅ॰ विनय कारक की आत्मकथा है जो दो भाषाओं यथा हिन्दी और अंग्रेजी में प्रकाशित हुई है।

डॉ.विनय कारक बिहार के प्रख्यात न्यूरो फिज़िशियन हैं। वे मूलत: मधुबनी के निवासी हैं। उन्होने MD, DAM, PhD की डिग्री हासिल करने के बाद विदेशों में भी अध्ययन किया और इसी क्रम में Edinberg, Glasgo, Ireland & London के Royal College of Physicians से FRCP की उपाधि प्राप्त की एवं अमेरिका के तीन कॉलेज एकेडमी व एसोसिएशन से फैलोशिप प्राप्त किया। उन्हें चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ .बी .सी .राय राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया है एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अनेक उपाधियों से नवाजा गया है।

One thought on “राज्यपाल फागु चौहान ने डाॅ. विनय कारक की आत्मकथा ‘मेरी यादें (meri yaaden)’ पुस्तक का लोकार्पण किया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram