बिहार की राजधानी पटना से बेतिया की दूरी जल्द ही कम हो जाएगी. पटना से बेतिया तक बनने वाले नए राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 139 W) के बनने से यह संभव होगा। केंद्र सरकार ने इस नेशनल हाईवे के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
यह राष्ट्रीय राजमार्ग राजधानी पटना में एम्स के निकट से बनेगा जो बेतिया तक जाएगा। पटना से बेतिया तक के नए हाइवे का नंबर NH 139 W होगा। नया राष्ट्रीय राजमार्ग पटना से बेतिया होते हुए बकरपुर, मानिकपुर, साहेबगंज, केसरिया, अरेराज होकर गुजरेगा। इस हाईवे के बनने से पटना से वैशाली जिले की दूरी कम हो जाएगी। नए हाईवे के बन जाने से पटना से बेतिया की दूसरी महज 200 किमी रह जाएगी, जिससे कम समय में पटना से पर्यटक और पुरातात्विक महत्व के स्थानों तक पहुंचना संभव होगा।
नए राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए अधिसूचना जारी होने से पटना, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों को सीधा फायदा होगा. राज्य की नीतीश सरकार पहले ही बकरपुर से मानिकपुर, मानिकपुर से साहेबगंज, साहेबगंज से अरेराज तक फोर लेन बनाने का काम कर रही है, जो अंतिम चरण में है.