NSO की रिपोर्ट: बिहार में 0.6% घटी बेरोजगारी दर

ख़बरों में क्यों :

बिहार में बेरोजगारी घटी है। बेरोजगारी दर में वर्ष 2019-20 के मुकाबले 2020-21 में 0.6 % की कमी दर्ज की गई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से जुलाई 2020 से जून 2021 के बीच पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार बिहार में बेरोजगारी दर, 5.3% से घटकर 4.7% हो गया है।

प्रमुख बिंदु :

  • राज्य में 2019-20 में बेरोजगारी दर 5.3% थी जो 2020-21 में 4.7% हो गई है।
  • बिहार में लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेट 27.9% है। यानी कुल जनसंख्या में 27.9% लोग काम के लिए उपलब्ध हैं।
  • बिहार में बेरोजगारी दर भले ही घटी हो लेकिन देश के औसत से यह अब भी ज्यादा है। बिहार, बेरोजगारी के मामले में देशभर में 19वें स्थान पर है। 2019-20 में यह 18वें स्थान पर था।
  • शहरी इलाकों में बेरोजगारी ग्रामीण इलाकों से ज्यादा है।
  • पिछले चार साल के पीएलएफएस की तुलना करें तो कामकाजी पुरुषों का औसत महज 3% और महिलाओं का 7% से ज्यादा बढ़ा है।
  • अगर जाति के आधार पर नौकरियों को देखें तो सबसे पिछड़े माने जाने वाले आदिवासी (एसटी) वर्ग के लोग जॉब पाने में सबसे आगे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram