बिहार पुलिल की विशेष शाखा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुनील कुमार और एसटीएफ के एडीजी सुशील मानसिंह खोपड़े को इस वर्ष विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक दिया गया . इनके अलावा 14 पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल मिला है।
बिहार के दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक जबकि 14 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक दिया गया.
पुलिस मेडल से सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मी :
लक्ष्मण कुमार सिन्हा SI, ADG रेल पटना,
दिनेश कुमार मिश्रा SI, पटना पुलिस,
शुभकान्त चौधरी SI, SCRB पटना,
बृज कुमार सिंह, चालक हवलदार, ATS पटना,
शाह मोहमद, चालक हवलदार, कैमूर पुलिस बल,
राजेश कुमार हांसदा, हवलदार बक्सर पुलिस बल,
अनिल कुमार श्रीवास्तव, हवलदार, BSAP2 डेहरी,
जितेंद्र राम, हवलदार, BSAP2, डेहरी,
उदय प्रताप सिंह, हवलदार, BSAP2,डेहरी रोहतास,
मोहम्मद नसीम बैंड, हवलदार, BSAP2 डेहरी रोहतास,
मदन तिवारी, हवलदार BSAP14 पटना,
भरत प्रसाद यादव, कॉन्स्टेबल. बांका,
रमेश प्रसाद, सिपाही, BSAP3 बोधगया,
विजय कुमार, ड्राइवर, CID पटना
26 जनवरी 1950 को पूरे देश में भारत का संविधान लागू हुआ। इसी दिन से हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुलिसकर्मियों सहित जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को वीरता के लिए सम्मानित करते हैं।