बिहार मूल के अमेरिकी नागरिक राशद हुसैन (Rashad Hussain) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता (Religious rights ambassador) के लिए एंबेसडर-एट-लार्ज के रूप में नियुक्त किया

बिहार मूल के अमेरिकी नागरिक राशद हुसैन (Rashad Hussain) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता (Religious rights ambassador) के लिए एंबेसडर-एट-लार्ज के रूप में नियुक्त किया है. धार्मिक स्वतंत्रता को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिकी डिप्लोमेसी का नेतृत्व करने वाले राशद हुसैन पहले मुस्लिम हैं जिन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया है.

राशद अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में “पार्टनरशिप एंड ग्लोबल एंगेजमेंट” डिपार्टमेंट के डायरेक्टर हैं. राशद इससे पहले न्याय विभाग के नेशनल सिक्योरिटी डिविजन में वरिष्ठ वकील के रूप में काम कर चुके हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के विशेष दूत रहे राशद हुसैन ने साल 2010 में पटना दौरे के दौरान कहा था-“सुपर 30 बदलाव लाने के लिए एक बड़ी पहल थी. जब मैं अमेरिका वापस जाऊंगा, तो मैं राष्ट्रपति बराक ओबामा को स्कूल के बारे में बताऊंगा. मैं वास्तव में उस संस्थान को देखकर अभिभूत हूं जिसने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है.”

एक प्रतिनिधि के रूप में राशद हुसैन ने बहुपक्षीय संगठनों के साथ काम किया, जिनमें इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) और यूनाइटेड नेशन्स, विदेशी सरकारें, और सिविल सोसाइटी, एजुकेशन, हेल्थ, अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा, साइंस और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्र शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram