पेरू के लीमा में जूनियर विश्व शूटिंग चैंपियनशिप ( World Shooting Championship ) के अंतिम दिन दीपक दलाल, कमलजीत और राजचंद्र की तिकड़ी ने पुरूषों की 50 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।
भारतीय टीम ने अजरबैजान को एक अंक से पछाड़ते हुए एक हजार 616 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता।
भारत के जूनियर निशानेबाजों ने 13 स्वर्ण, तीन रजत और आठ कांस्य सहित कुल 24 पदकों के साथ चैंपियनशिप में शीर्ष स्थान हासिल किया। इटली दूसरे स्थान पर जबकि नॉर्वे तीसरे स्थान पर रहा।
आईएसएसएफ विश्व कप के राइफल, पिस्टल और शॉर्टगन के फाइनल मुकाबले 13 से 18 अक्तूबर तक दिल्ली में आयोजित होंगे।
DOWNLOAD OUR APP – https://play.google.com/store/apps/details?id=in.bpscrightway
JOIN OUR TELEGRAM – https://t.me/bpscrightwayofficial