कनाडा के क्यूबेक सिटी में मेडिकैगो कंपनी ने यह वैक्सीन विकसित की है जिसका नाम ‘Covifenz’ रखा गया है। इस प्रकार , कनाडा ने दुनिया के पहले पौधा-आधारित COVID-19 वैक्सीन के उपयोग को अधिकृत किया है।
लगभग 24,000 वयस्कों पर किए गए एक अध्ययन के बाद इस वैक्सीन को अधिकृत करने का निर्णय लिया गया। इन परीक्षणों में यह वैक्सीन कोविड-19 को रोकने में 70% कारगर पाई गई।
कंपनी ने पहले भी कई प्रकार की बिमारियों के खिलाफ विभिन्न प्रकार के पौधे आधारित टीके विकसित किए हैं। फिलहाल कंपनी का यह दो डोज़ वाला टीका 18 से 64 वर्ष की आयु के वयस्कों को दिया जा सकता है।
हालाँकि, यह परीक्षण ओमिक्रोन संस्करण के आने से पहले किए गए थे। कनाडा सरकार ने इस टीके की 20 मिलियन खुराक खरीदने की इच्छा जताई हैं।