भारत का पहला ई-कचरा इको-पार्क (e-waste eco-park) दिल्ली में खोला जाएगा। दिल्ली में प्रतिवर्ष 2 लाख टन ई-कचरा पैदा होता है, जिसके निपटान के लिए अभी तक कोई सुरक्षित वैज्ञानिक तरीका नहीं था। इसके चलते आग लगने जैसी कई जानलेवा घटनाएँ और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ सामने आती है। इस स्थिति को देखते हुए यह इलेक्ट्रॉनिक-वेस्ट इको-फ्रेंडली पार्क बढ़ते ई-कचरे से निपटने के लिए स्थापित किया जाएगा, जहाँ वैज्ञानिक तरीके से कचरे का निराकरण, पुनर्चक्रण और पुन: निर्माण किया जाएगा।
इस पार्क को 20 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा।
12 जोन में कलेक्शन सेंटर बनाए जाएंगे।
पार्क में इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे लैपटॉप, चार्जर, मोबाइल और पीसी के लिए एक अधिकृत नवीनीकरण बाजार होगा।
यहाँ रीसाइक्लिंग, निष्कर्षण और परीक्षण की अत्याधुनिक सुविधाएँ मिलेगी।