प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ढाका और पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाइगुड़ी के बीच नई यात्री रेलगाड़ी मिताली एक्सप्रेस का उद्घाटन किया। यह रेलगाड़ी बंगलादेश में सीमा पर स्थित रेलवे स्टेशन चिलाहाटी होते हुए ढाका छावनी और न्यू जलपाइगुड़ी के बीच चलेगी।
बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की जन्म शताब्दी और बंगलादेश की आजादी के स्वर्ण जयंती के अवसर पर यह यात्री गाड़ी चलाई गई है।ढाका और कोलकाता के बीच मैत्री एक्सप्रेस और खुलना तथा कोलकाता के बीच बंधन एक्सप्रेस के बाद दोनों देशों के बीच यह तीसरी रेलगाड़ी है।