पूर्णिया के चर्चित चित्रकार राजीव राज उर्फ राजीव रंजन की पेंटिंग ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में दर्ज की गई है. उन्होंने 3 और 4 दिसंबर 2018 में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की विश्व की सबसे बड़ी 1406 स्क्वायर फीट की फॉर विजन पेंटिंग महज 31 घंटे 17 मिनट में बनाई थी. इसे बनाकर उन्होंने विश्व रिकॉर्ड कायम किया था. इसके लिए पूर्व में उनका नाम इंटरनेशनल बुक, एशिया बुक और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था. अब 2020-22 की लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज किया गया है.
उनकी कोसी पेंटिंग की इससे पहले जापान के टोक्यो, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी प्रदर्शनी में लग चुकी है. इसके लिए उन्हें राधामोहन पुरस्कार समेत कई पुरस्कार मिले हैं. उम्मीद है उनका नाम ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड’ में भी दर्ज होगा.