ख़बरों में क्यों :
बिहार का सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल पार्क गया के डोभी में बनने जा रहा है। इससे गया अब बिहार में ही नहीं देश की तरक्की में बड़ा रोल अदा करेगा। इसके तहत 1600 एकड़ में इंडस्ट्रियल पार्क निर्माण कराया जा रहा है। वहीं 30 फीसदी ग्रीन जोन को भी विकसिंत करना है तो करीब 3000 एकड़ में पार्क होगा।
प्रमुख बिंदु :
- इसके इंफ्रास्ट्रक्चर पर भारत और बिहार सरकार द्वारा 50-50 फीसदी खर्च किया जाएगा।
- डोभी चतरा रोड पर 1670 एकड़ में प्रस्तावित औद्योगिक पार्क में बेहतरीन सुविधा प्रदान की जाएंगीं। सड़क, रेलवे और वायु मार्ग से इसकी कनेक्टिविटी होगी।
- इस प्रोजक्ट के तहत डोभी में बड़े और मध्यम दर्जे के उद्योग लगाने की योजना है। अमृतसर-दिल्ली-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर से नजदीकी की वजह से यह क्षेत्र पूरी तरह उपयुक्त है।