बिहार में क्रांतिकारी राष्ट्रवाद

#1. जगदीशपुर में अमर सिंह के नेतृत्व में स्थापित सरकार का प्रधान कौन था?

शाहाबाद के बढ़ारी गांव के हरकिशन सिंह की भूमिका 1857 के विद्रोह में कमांडर की थी । इनके चार भाई भी विद्रोह में शामिल थे ।

#2. निम्नलिखित में से कौन बिहार की महिला क्रांतिकारी थी ?

गौरी दास बिहार की महिला क्रांतिकारी थी.

#3. अनुशीलन समिति क्या थी?

अनुशीलन समिति औपनिवेशिक काल में भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बंगाल में बनाई गई अंग्रेज़ विरोधी क्रांतिकारी गुप्त संस्था थी। इस समिति का उद्देश्य ‘वन्दे मातरम्’ के प्रणेता और प्रख्यात बांग्ला उपन्यासकार बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय के बताये गये मार्ग का ‘अनुशीलन’ करना था।

#4. बिहार के उस क्रांतिकारी का नाम बताइए जिसने सितम्बर 1928 के हिन्दुस्तान सोशलिष्ट रिपब्लिकन आर्मी की बैठक में हिस्सा लिया था ?

#5. बिहार के क्रांतिकारी नेता खुदीराम बोस को फांसी कब दी गई थी?

11 अगस्त 1908 को उन्हें मुजफ्फरपुर जेल में फाँसी दे दी गयी। उस समय उनकी उम्र मात्र 18 वर्ष थी।

#6. 30 अप्रैल 1908 के मुजफ्फरपुर बमकांड में किसकी हत्या का प्रयास किया गया था?

मुजफ़्फ़रपुर बमकांड की घटना 30 अप्रैल, 1908 को मुजफ़्फ़रपुर (बिहार) में घटी। इस घटना को क्रांतिकारी खुदीराम बोस और उनके साथी प्रफुल्ल चाकी ने अंजाम दिया। घटना में तत्कालीन ज़िलाधीश किंग्सफ़ोर्ड की हत्या के उदेश्य से बम फेंका गया था, जो असफल रहा।

#7. प्रभावती देवी किस क्षेत्र की स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थीं ?

प्रभावती देवी चम्पारण की स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थीं.

#8. कांतिकारी पार्टी हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी का काम बिहार में किसे सौंपा गया था?

कांतिकारी पार्टी हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी का काम बिहार में फणींद्र नाथ घोष एवं भगत सिंह को सौंपा गया था.

#9. 1906-07 में पटना से “दि मदरलैण्ड” नामक समाचार-पत्र का प्रकाशन किसने किया था?

पटना से “दि मदरलैण्ड” नामक समाचार-पत्र का प्रकाशन बाबाजी ठाकुर दास ने किया था.

#10. निम्नलिखित में कौन इतिहासकार बिहार में क्रांतिकारियों के सक्रिय समर्थक थे?

Results

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram