फ्रांस में 78वां कान फिल्म महोत्सव(Cannes Film Festival) शुरू हुआ

Cannes Film Festival

फ्रांस में आज(13 मई 2025)  से 78वां कान फिल्म महोत्सव (Cannes Film Festival) की भव्य शुरुआत हो गई है। यह 12 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव विश्व सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित आयोजनों में से एक है, जिसमें दुनियाभर से अभिनेता, निर्देशक, फिल्म निर्माता और मशहूर हस्तियां शिरकत कर रही हैं।

कान फिल्म महोत्सव (Cannes Film Festival) की थीम 2025: प्रकाश, सौंदर्य और एक्शन

इस वर्ष महोत्सव की थीम है — “प्रकाश, सौंदर्य और एक्शन”। यह केवल सिनेमा तक सीमित नहीं, बल्कि एक गहरा दर्शन है जो आत्मविश्वास, आत्म-सम्मान, और इस विश्वास को दर्शाता है कि हर व्यक्ति मूल रूप से गरिमा और सौंदर्य का अधिकारी है। यह थीम रचनात्मकता और मानवीय भावनाओं को सम्मान देने का संदेश देती है।

कान फिल्म महोत्सव (Cannes Film Festival) फैशन और ग्लैमर का वैश्विक मंच

कान महोत्सव अपने रेड कार्पेट फैशन के लिए भी प्रसिद्ध है। यह केवल फिल्मों का मंच नहीं, बल्कि एक ग्लैमर रनवे भी है, जहाँ मशहूर हस्तियां अपने अनूठे और भव्य परिधानों के माध्यम से अपनी शैली और व्यक्तित्व का प्रदर्शन करती हैं। यह आयोजन फैशन जगत के लिए भी ट्रेंड-सेटर माना जाता है।

 

कान फिल्म महोत्सव (Cannes Film Festival) सिनेमा, संस्कृति और सौंदर्य का उत्सव है, जो आने वाले 12 दिनों तक वैश्विक सिनेमा प्रेमियों, फैशन जगत और रचनात्मक कलाकारों के लिए एक प्रेरणादायक मंच बना रहेगा। यह आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी सृजनात्मकता और नवाचार की नई ऊँचाइयों को छूने के लिए तैयार है।

OUR APP  DOWNLOAD NOW 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *