राजधानी पटना में शानदार बापू टावर (Bapu tower) का निर्माण किया जा रहा है यह बापू टावर पूरी तरह से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित होगा आने वाले वक्त में ऐतिहासिक शहर पटना का यह शान बढ़ाएगा और यह बापू टॉवर देश का इस तरह का पहला टॉवर होगा।
महात्मा गांधी से जुड़ी हर ऐतिहासिक चीज को बापू टावर (Bapu tower) की छत के नीचे रखा जाएगा, वहीं अगर इस बापू टावर के निर्माण के लिए कुल बजट की बात करें तो बापू टावर के निर्माण का कुल बजट फिलहाल 84.4 करोड़ रुपये सरकार की ओर से रखा गया है। इस बापू टावर की कुल लागत 397 करोड़ बताई जा रही है।
पटना के गर्दनीबाग इलाके में बन रहे इस बापू टावर को 120 फीट ऊंचा बनाया जाएगा, पूरे देश में यह पहला ऐसा टावर होगा जो पूरी तरह से महात्मा गांधी को समर्पित होगा. और आप चंपारण सत्याग्रह से संबंधित ऑडियो वीडियो देख सकेंगे