शिक्षा मंत्रालय ने ‘भाषा प्रमाणपत्र सेल्फी’ (Bhasha Certificate Selfie) अभियान शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य बहुभाषावाद को बढ़ावा देना और सांस्कृतिक विविधता को प्रोत्साहित करना है, जिससे ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को बढ़ावा दिया जा सके। भाषा प्रमाणपत्र सेल्फी पहल लोगों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने सर्टिफिकेट के साथ सेल्फी पोस्ट करते समय #BhashaCertificateSelfie का उपयोग कराती है।
यह पहल MyGov India और शिक्षा मंत्रालय द्वारा विकसित ‘भाषा संगम’ मोबाइल एप को बढ़ावा देने में मदद करेगी। भाषा संगम एप से 22 अनुसूचित भारतीय भाषाओं में दैनिक उपयोग के 100+ वाक्य लोग सीख सकते हैं। यह एप देश में लोगों को अनेक भारतीय भाषाओं में बुनियादी संवादी कौशल हासिल करने में सहयोग करता है। 75 लाख उपयोगकर्ताओं तक पहुँच को इस पहल के उद्देश्य को प्राप्त करने के लक्ष्य के रूप में रखा गया है।