अब तक कुछ हैप्पी स्ट्रीट्स (Happy street ) बड़े महानगरों या बड़े शहरों में देखी जाती थीं, जहां सभी इमारतों को सजाया जाता है और लोग सड़क के दोनों किनारों पर खरीदारी करते हैं, कुछ खाने-पीने की चीजें और खेल मनोरंजन आदि की सुविधा भी होती हैं। लेकिन अब यह सारी सुविधा राजधानी पटना में देखने के लिए भी उपलब्ध होगी। राजधानी पटना के गांधी मैदान के आसपास 325 मीटर के क्षेत्र में हैप्पी स्ट्रीट (Happy street ) का निर्माण किया जाएगा. पटना नगर निगम स्मार्ट सिटी योजना के तहत इस सुविधा के निर्माण की सभी औपचारिकताएं लगभग पूरी कर ली गई हैं और जल्द ही काम पूरा कर लिया जाएगा.
इस हैप्पी स्ट्रीट (Happy street ) को राजधानी पटना के गांधी मैदान के पास मौर्य होटल से डीएम आवास स्थिति चिल्ड्रन पार्क तक बनाने की योजना है, जो लगभग 325 मीटर लंबा है. इस पर करीब करीब सात करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है ।
बिहार के पूर्व राज्यपाल रघुनंदन लाल भाटिया का कोरोना से निधन
GET DAILY BIHAR CURRENT AFFAIRS : JOIN TELEGRAM
FOR TEST SERIES AND PDF : DOWNLOAD OUR APP
CURRENT AFFAIRS REVISON – E- BOOKS
One thought on “पटना के गांधी मैदान के आसपास महानगर की तर्ज पर बनेगी हैप्पी स्ट्रीट (Happy street )”