नालंदा यूनिवर्सिटी ( Nalanda University ) का इतिहास बहुत ही गौरवान्वित करने वाला रहा है. यहां पर सभी देश विदेश के छात्र इस नालंदा यूनिवर्सिटी ( Nalanda University ) में पठन और पठन करने आते थे लेकिन बख्तियार खिलजी ने नालंदा यूनिवर्सिटी ( Nalanda University ) को पूरी से तहस-नहस कर दिया था. अब इस नालंदा यूनिवर्सिटी का इतिहास फिर से लौटने वाला है और अब फिर से बिहार वासी गौरवान्वित महसूस करने वाले हैं. फिर से नालंदा यूनिवर्सिटी ( Nalanda University ) में देश-विदेश के छात्र पठन पाठन करने आएंगे आपको बता दूं कि बिहार के राजगीर में नालंदा यूनिवर्सिटी को बिल्कुल उसी तरीके से बनाया जा रहा है जो पुराना नालंदा यूनिवर्सिटी था. अब इन नालंदा यूनिवर्सिटी का काम करीब-करीब पूरा ही होने वाला है. बता दे कि यहां पर पठन-पाठन का भी काम शुरू कर दिया गया है.
नालंदा यूनिवर्सिटी को पूरी तरह से मॉडर्न तरीका से भी बनाया जा रहा है. जहां पर इलेक्ट्रिकल बोर्ड, बॉयज और गर्ल्स के लिए अलग-अलग हॉस्टल, मैडिटेशन सेंटर, योग सेंटर, लाइब्रेरी जैसी अनेक सुविधाएं दी जा रही है.
पटना के गांधी मैदान के आसपास महानगर की तर्ज पर बनेगी हैप्पी स्ट्रीट
GET DAILY BIHAR CURRENT AFFAIRS : JOIN TELEGRAM
FOR TEST SERIES AND PDF : DOWNLOAD OUR APP
CURRENT AFFAIRS REVISON – E- BOOKS