
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को नई दिल्ली में इजराइल के कृषि मंत्री एवी डिचटर के साथ मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
इन समझौतों से मृदा एवं जल प्रबंधन, बागवानी एवं कृषि उत्पादन, फसल-पश्चात प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी, कृषि मशीनीकरण, पशुपालन तथा अनुसंधान एवं विकास के क्षेत्र में सहयोग मजबूत होगा। बैठक में भविष्य में खाद्य सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों से मिलकर निपटने पर गहन चर्चा हुई।
केंद्रीय मंत्री चौहान ने बताया कि दोनों देशों ने इस बात पर चर्चा की कि कैसे मिलकर जलवायु परिवर्तन के खतरे को कम किया जा सकता है और ऐसे बीज विकसित किए जा सकते हैं जो गर्मी में भी अधिक उत्पादन दे सकें। उन्होंने कहा कि इजराइल में कृषि के क्षेत्र में कई नवाचार होते हैं, जिन्हें भारत में भी अपनाया जा सकता है। इन तकनीकों और विचारों के आदान-प्रदान से दोनों देशों को फायदा होगा।