
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में आयोजित 150वीं इंटर-पार्लियामेंट्री यूनियन (IPU) असेंबली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान सभी नागरिकों को समान अधिकार और अवसर देने की भावना पर आधारित है।
“सामाजिक विकास और न्याय के लिए संसदीय कार्रवाई” विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान वंचित और पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ते हुए समावेशी और कल्याणकारी समाज की दिशा में कार्य करता है।
ओम बिरला ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि IPU जैसे मंच वैश्विक संसदीय सहयोग को मजबूत करते हैं और इसकी 150वीं असेंबली का विषय “वसुधैव कुटुंबकम्” – यानी पूरी दुनिया एक परिवार है – भारत की पारंपरिक सोच से पूरी तरह मेल खाता है।