भारतीय रेल यातायात सेवा के अधिकारी एवं पूर्व मध्य रेलवे में कार्यरत कवि के काव्य संग्रह ‘अप डाउन में फायर्ड जिंदगी’ के लिए अखिल भारतीय स्तर पर मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार ( Maithilisharan Gupta Award ) प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। मैथिलीशरण गुप्ता पुरस्कार ( Maithilisharan Gupta Award ) हर साल रेलवे बोर्ड द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर रेलकर्मियों द्वारा रचित कविता कार्यों के लिए दिया जाता है।
‘अप डाउन में फंसी जिंदगी’ दिलीप कुमार की कविताओं का प्रथम संग्रह है। इस कविता संग्रह में 85 कविताएं हैं।
साथ ही साथ ‘हिंदी साहित्य में कहानी, उपन्यास नाटक सहित विभिन्न गद्य विधाओं के लिए दिया जाने वाला प्रेमचंद पुरस्कार इस वर्ष पूर्व मध्य रेल के वरिष्ठ सहायक वित्त सलाहकार अशोक कुमार प्रजापति को उनके कथा संग्रह’ मंगेतर का मोबाइल’ के लिए देने का फैसला किया गया है । पूर्व मध्य रेल के मुख्य राजभाषा अधिकारी प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर राजेश कुमार ने दोनों साहित्यकारों को अखिल भारतीय स्तर पर पुरस्कृत किए जाने के लिए बधाई दी।