मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana) के तहत बिहार में लड़कियों को सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि दी जाती है. शिक्षा विभाग ने पहली किस्त के रूप में 30 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। इसे राज्य की स्नातक पास अविवाहित लड़कियों और इंटरमीडिएट पास लड़कियों के बीच बांटा जाएगा।
बिहार में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटर व ग्रेजुएशन पास अविवाहित लड़कियों को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. जिन लड़कियों ने स्नातक किया है और अविवाहित हैं, उन्हें सरकार द्वारा 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। राज्य में करीब 12 हजार लड़कियां इसके लिए पात्र हैं। वहीं, इंटर पास करने वाली लड़कियों को सरकार की ओर से 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
कन्या उत्थान योजना के तहत पिछले चार वर्षों में 95102 स्नातक पास लड़कियों को इसका लाभ मिला है। इस योजना के लिए कुल 900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। जिसमें लाभार्थियों के बीच 237 करोड़ 75 लाख रुपये बांटे गए। वहीं, इस चालू वर्ष में 200 करोड़ रुपये का प्रावधान है।
गौरतलब है कि बिहार में लड़कियों को शिक्षित करने की दिशा में सरकार लगातार नई योजनाएं ला रही है. इसके तहत मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना भी शुरू की गई है। इसका उद्देश्य लड़कियों को शिक्षित करना और बाल विवाह को कम करना है। इसलिए केवल वही लोग इस राशि के लिए पात्र माने जाते हैं जिनकी शादी नहीं हुई है।