भारत की पहली सेमी-हाई-स्पीड क्षेत्रीय रैपिड रेल सेवा (RRTS) नमो भारत ( Namo Bharat )

भारत का विस्तारित परिवहन बुनियादी ढांचा देश की पहली सेमी-हाई-स्पीड क्षेत्रीय रैपिड रेल सेवा (RRTS) नमो भारत ( Namo Bharat ) के साथ नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए तैयार है। पहले रैपिडएक्स के नाम से जाना जाने वाला यह अभिनव प्रोजेक्ट क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में क्रांति लाएगा ।
इन अत्याधुनिक ट्रेन सेटों का निर्माण प्रसिद्ध कंपनी एल्सटॉम द्वारा यहीं गुजरात में किया गया है, जो भारत की ‘मेक इन इंडिया’ पहल को और मजबूत करता है।

नमो भारत ट्रेनों को अत्यधिक यात्री सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। प्रत्येक कोच छह सीसीटीवी, एक आपातकालीन दरवाजा खोलने की व्यवस्था और ट्रेन ऑपरेटर से जुड़ने के लिए एक संचार बटन से सुसज्जित है। इसके अलावा, ये ट्रेनें हर सीट पर ओवरहेड सामान रैक, वाई-फाई कनेक्टिविटी और मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग आउटलेट जैसी सुविधाएं प्रदान करती हैं। प्रीमियम कोच में एक समर्पित ट्रेन अटेंडेंट मौजूद रहता है, जो आरामदायक और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करता है।

नमो भारत ट्रेनें भारतीय रेलवे नेटवर्क में पारंपरिक मेट्रो ट्रेनों और यात्री ट्रेनों दोनों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 100 किलोमीटर प्रति घंटे की उल्लेखनीय औसत गति प्रदान करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram