STARS (Strengthening Teaching-Learning and Results for States) परियोजना के क्रियान्वयन हेतु सैद्धांतिक मंजूरी मिली

4 जनवरी‚ 2022 को संपन्न मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में स्टार्स (स्ट्रेंग्थनिंग टीचिंग-लर्निंग एंड रिजल्ट्स फॉर स्टेट्स) परियोजना के क्रियान्वयन हेतु सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की गई।
स्टार्स भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम है‚ जिसे 6 राज्यों मध्य प्रदेश‚ हिमाचल प्रदेश‚ महाराष्ट्र‚ ओडिशा‚ राजस्थान एवं केरल में स्वीकृत किया गया है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता और शासन-विधि (गवर्नेंस) में सुधार करना है।
इस परियोजनांतर्गत ऐसी गतिविधियां तथा नवाचार प्रस्तावित है‚ जिसे समग्र शिक्षा अभियान में प्रावधानित नहीं किया जा सकता है।
स्टार्स परियोजना में सबके लिए शिक्षा‚ समग्र शिक्षा अभियान‚ सतत विकास लक्ष्यों (सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्ज) और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 संपूर्ण विद्यालय दृष्टिकोण (होल स्कूल अप्रोच) रहेंगे।
इसी बैठक में आनंद विभाग का गठन करने और अध्यात्म विभाग का नाम परिवर्तित करने को भी मंजूरी प्रदान की गई।
अध्यात्म विभाग का नाम परिवर्तित कर अब ‘धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग’ कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram