भागलपुर, दरभंगा, नालंदा और मधेपुरा के एसपी को केंद्रीय गृह मंत्री पुरस्कार(Union Home Minister Award 2021), कुल सात बिहारियों को किया जाएगा सम्मानित

राज्य के चार जिलों के एसएसपी, एसपी समेत कुल सात पुलिस अधिकारियों को मामले की बेहतर जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पुरस्कार 2021(Union Home Minister Award) दिया जाएगा. गृह मंत्रालय ने गुरुवार को इस बात का ऐलान किया है. इसके लिए भागलपुर, दरभंगा, नालंदा और मधेपुरा के एसएसपी, एसपी का चयन किया गया है।

गृह मंत्रालय की ओर से कुल 152 पुलिस अधिकारियों को यह पुरस्कार दिया जा रहा है। इसमें एसपी से लेकर एसआई स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं। इसमें सीबीआई के सबसे ज्यादा 15, 11 मध्य प्रदेश के, 11 महाराष्ट्र के, 10 यूपी के, नौ केरल के हैं। वहीं, झारखंड के दो, आंध्र प्रदेश के पांच, हरियाणा के चार, गुजरात के छह और दिल्ली के पांच पुलिस अधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा अन्य राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी हैं। गौरतलब है कि इस अवॉर्ड की शुरुआत साल 2018 में हुई थी.

बिहार के चार जिलों के एसएसपी और एसपी को पुरस्कार मिला है. इनमें भागलपुर एसएसपी नताशा गुड़िया, दरभंगा एसएसपी बाबू राम, नालंदा एसपी हरि प्रसाद एस और मधेपुरा एसपी योगेंद्र कुमार शामिल हैं। वहीं, एसटीएफ के एसपी नीलेश कुमार को भी पुरस्कार के लिए चुना गया है। इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा और सीआई मोहम्मद नियाज अहमद को पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram