करेंट अफेयर्स क्विज – नवम्बर 2021

#1. केंद्रीय ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री ने (नवंबर 2021 में) किस राज्य में 1500 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा पार्कों की आधारशिला रखी -

मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विदयुत तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर0 के0 सिंह ने शाजापुर और नीमच जिले में 15 सौ मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा पार्क की आधारशिला रखी। इस परियोजना की लागत पांच हजार 250 करोड रूपये होगी।

#2. पेरिस, फ्रांस में UNESCO के महासम्मेलन के 41वें सत्र में 155 मतों के साथ UNESCO के महानिदेशक के रूप में किसे फिर से चुना गया -

संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) के सामान्य सम्मेलन का 41 वां सत्र 9 से 24 नवंबर 2021 तक पेरिस, फ्रांस में आयोजित किया गया था। UNESCO में ब्राजील के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत Santiago Irazabal Mourão ने सामान्य सम्मेलन के 41वें सत्र के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है। ऑड्रे अज़ोले को UNESCO के महानिदेशक के रूप में दूसरे जनादेश के लिए फिर से चुना गया।

#3. भारतीय रेलवे निम्न में से किस राज्य में दुनिया का सबसे ऊंचा (141 मीटर) रेलवे ब्रिज का निर्माण कर रहा है -

भारतीय रेलवे मणिपुर में दुनिया का सबसे ऊंचा घाट रेलवे पुल (pier railway bridge) का निर्माण कर रहा है। मणिपुर में रेलवे की महत्वाकांक्षी परियोजना जिरीबाम-इम्फाल रेलवे लाइन का हिस्सा है, जो अंततः पूर्वोत्तर राज्य को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने के लिए बनाई जा रही एक नई ब्रॉड गेज लाइन का हिस्सा है। वर्तमान में, यूरोप में मोंटेनेग्रो (Montenegro) में निर्मित 139 मीटर ऊंचे माला-रिजेका वायडक्ट (Mala-Rijeka viaduct) के पास सबसे ऊंचे घाट पुल का रिकॉर्ड है।

#4. हाल ही में खबरों में रहा ‘जिज्ञासा कार्यक्रम’ किस क्षेत्र से संबंधित है -

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा हाल ही में ‘CSIR जिज्ञासा’ कार्यक्रम के तहत बच्चों के लिए भारत की पहली आभासी विज्ञान प्रयोगशाला शुरू की गई। CSIR ने ‘CSIR जिज्ञासा’ कार्यक्रम के तहत एक वर्चुअल लैब प्लेटफॉर्म विकसित करने के लिए IIT बॉम्बे के साथ साझेदारी की है, जो स्कूली छात्रों के लिए प्रयोगशाला अनुसंधान के साथ कक्षा सीखने में सक्षम बनाता है।

#5. वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगाने के लिए किस राज्य ने ‘मोटर वाहन कराधान (संशोधन) विधेयक 2021’ पारित किया है?

आंध्र प्रदेश राज्य विधानसभा ने वाहनों पर हरित कर लगाने के लिए एपी मोटर वाहन कराधान (संशोधन) विधेयक 2021 पारित किया है। मोटरसाइकिल और ऑटो-रिक्शा को छोड़कर सभी वाहनों पर जल्द ही ग्रीन टैक्स लगाया जाएगा। केंद्र ने पहले वाहन मालिकों को प्रदूषण के लिए भुगतान करके पर्यावरण को कार्बन उत्सर्जन से बचाने के लिए हरित कर लगाने की सिफारिश की है।

#6. हाल ही खबरों में रहा ‘मातोसिन्होस मेनिफेस्टो’ (Matosinhos Manifesto) को किस अंतरिक्ष एजेंसी ने मंजूरी दी है -

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) परिषद ने यूरोप में अंतरिक्ष के उपयोग में तेजी लाने के लिए ‘मातोसिन्होस मेनिफेस्टो’ (Matosinhos Manifesto) को मंजूरी दी। ESA के 22 सदस्य राज्यों के मंत्रियों द्वारा हस्ताक्षरित नया दस्तावेज़ “Accelerators” नामक तीन तत्काल पहलों की रूपरेखा तैयार करता है। उन्होंने दो मिशनों पर भी हस्ताक्षर किए, जिसका उद्देश्य अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में लॉन्च करने और बृहस्पति के जमे हुए चंद्रमा एन्सेलेडस (Enceladus) की जांच करने के लिए ESA की अपनी प्रणाली स्थापित करना है।

#7. थिंक टैंक IDEA के “Global State of Democracy 2021” के अनुसार, किस देश को “बैकस्लाइडिंग” लोकतंत्रों (backsliding democracies) की वार्षिक सूची में जोड़ा गया?

अंतर्राष्ट्रीय थिंक टैंक International Institute for Democracy and Electoral Assistance (IDEA) ने “Global State of Democracy 2021” शीर्षक से अपनी रिपोर्ट जारी की। इसने अमेरिका को पहली बार “बैकस्लाइडिंग” लोकतंत्रों की अपनी वार्षिक सूची में जोड़ा।

#8. हाल ही में अयोध्या के लिए रामपथ यात्रा ट्रेन को किस शहर से हरी झंडी दिखाई गई -

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने महाराष्ट्र के पुणे को अयोध्या से जोड़ने वाली रामपथ यात्रा विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। रामपथ यात्रा, एक तीर्थ विशेष पर्यटक ट्रेन, अयोध्या, नंदीग्राम, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को कवर करेगी।

#9. निम्नलिखित में से किस राज्य के मंत्रिमंडल ने देश में पहले साइबर तहसील बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है -

मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल ने मध्य प्रदेश राज्य में साइबर तहसील (cyber tehsils) बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके बाद एमपी साइबर तहसील वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा। साइबर तहसील म्यूटेशन प्रक्रिया को आसान बनाएगी और राज्य में कहीं से भी लोग इसका लाभ उठा सकते हैं। इससे अविवादित भूमि के मामलों में परिवर्तन की प्रक्रिया सुविधाजनक हो जाएगी।

#10. निम्नलिखित में से किस राज्य ने क्रांति सूर्य गौरव कलश यात्रा शुरू की है -

मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले की पंधाना तहसील के बड़ौद अहीर गांव में स्वतंत्रता सेनानी जननायक तांत्या मामा की जन्मस्थली से ‘क्रांति सूर्य गौरव कलश यात्रा’ का शुभारंभ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से इसमें शामिल होने और उन्‍हें श्रद्धांजलि देने का आग्रह किया है।

Results

Join Our Telegram