
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah ) को प्रतिष्ठित सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।
बुमराह को क्रिकेट के सभी प्रारूप में असाधारण प्रदर्शन के लिए वर्ष 2024 के लिए आई.सी.सी. का श्रेष्ठ पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी चुना गया है।
यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले बुमराह भारत के पहले तेज गेंदबाज हैं। इससे पहले, राहुल द्रविड, सचिन तेन्दुलकर, रविचन्द्रन अश्विन और विराट कोहली को यह पुरस्कार मिल चुका है।
बुमराह ने 2024 में अमरीका और वेस्टइंडीज में आयोजित टी-20 विश्व कप जीतने में भारत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बुमराह ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक 15 विकेट लिए थे।
OUR APP – DOWNLOAD NOW